Jammu-Kashmir : Baramulla में आतंकवादियों से मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर, 1 जवान घायल | वनइंडिया हिंदी

2020-09-04 1

A security force was injured in an encounter with terrorists in Baramulla district of Jammu and Kashmir. Police officials said that the presence of terrorists was reported in the port area of the district, after which a search operation was being conducted there. During this encounter, a military officer was shot in the encounter, seriously injuring him. He is taken to the hospital

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आंतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबल का एक जवान घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पत्तन इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना थी, जिसके बाद वहां सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इस दौरान एनकाउंटर में एक सैन्य अधिकारी को गोली लग गई, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया है

#JammuKashmir #BaramullaEncounter

Videos similaires